चकमेहसी थाना क्षेत्र के पूसा कल्याणपुर मुख्य मार्ग के करुआ पेट्रोल पंप के समीप बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी कल्याणपुर लाया गया। घायल की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर टारा गांव निवासी रंजीत शाह के 14 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार के रूप में हुई है। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दुर्गावती ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।