चकमेहसी थाना के पूसा से कल्याणपुर मुख्य मार्ग के मटियारा चौक के समीप मंगलवार को एक अज्ञात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल हो गया।घायल युवक की पहचान गोराई पंचायत के वार्ड 4 निवासी स्व रामलालित महतो के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ मटून के रूप में हुई है।घायल युवक को समस्तीपुर ले जाया गया है ।घायल युवक की गंभीर स्थिति बताई गई है।वही बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद पिकअप लेकर चालक फरार हो गया।