समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी प्रखंडमें 29 वर्ष पुराने पटोरी अनुमंडल मुख्यालय में अब तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय की स्थापना नहीं हो सकी है इसके लिए मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ऊर्जा विभाग पटना के प्रबंधक निदेशक को पत्र भेजा है इसमें विधायक ने कहा कि शाहपुर पटोरी में विद्युत पावर सब स्टेशन कार्यरत है परंतु अनुमंडल मुख्यालय में अब तक विद्युत विभाग का अनुमंडलीय कार्यालय स्थापित नहीं हो सका है वर्तमान में यहां के लोगों को 12 किलोमीटर दूर मोहिउद्दीन नगर जाना पड़ता है जहां आपूर्ति बिल पे करना पड़ता है । पटोरी में लगभग 85 हजार विद्युत उपभोक्ता है जिसे प्रति माह डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक विद्युत राजस्व की प्राप्ति होती है । ऐसी स्थिति में मोहिउद्दीन नगर स्थित कार्यालय को उसी स्थिति में रखते हुए अनुमंडल मुख्यालय पटोरी में एक नया विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय की स्थापना कराई जाए ।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।