बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखण्ड से रत्नसंकर भारद्वाज ने बताया की पर्यावरण से धरती का घनिष्ठ संबंध है। इस संबंध की डोर को मजबूती से बांधे रखने में पेड़ों का बड़ा महत्व है। लेकिन इन संबंधों को नजरअंदाज कर जिस तरह से वृक्षों की बेहिसाब कटाई हो रही है, उससे धरती की हरियाली गायब होती जा रही है। परिणामस्वरूप कंक्रीट के जंगलों के बीच आज हम छांव को तरस रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह कि इन हालातों के जनक भी हम ही हैं। वन विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा भी पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम भी काफी सहायक साबित हो रहे हैं। विद्यापतिनगर प्रखंड में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पौधरोपण का कार्यक्रम चल रहा है। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार भी मिल रहा है। मनरेगा के तहत सरकारी व निजी भूमि पर फलदार पौधों के साथ-साथ सागवान, सखुआ, गम्हार आदि के पौधे लगाए जा रहे हैं। नहर, सड़कों के किनारे अथवा गांव की किसी भी गैरमजरूआ जमीन में पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है। मनरेगा के तहत नर्सरी भी विकसित करने की योजना है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।