शाहपुर पटोरी अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देने के साथ महिलाओं का बंध्याकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सक अमिताभ रंजन द्वारा किया गया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सक ने कहा कि दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य होना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में देखा जाता है कि कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देने के बाद वह कम उम्र में ही गर्भावस्था को धारण कर लेती है जो उनके शारीरिक विकास में बाधक बनती है। ऐसे में काफी आवश्यक है कि एक सही उम्र में ही महिलाओं को गर्भधारण करना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार कल्याण विभाग द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें बंध्याकरण काफी महत्वपूर्ण है। लोगों को जागरूक होना होगा और परिवार कल्याण के तौर-तरीकों को इस्तेमाल में लाना होगा। इससे न सिर्फ समाज, बल्कि पारिवारिक रूप से भी उनका विकास समृद्धशाली तरीके से किया जा सकता है। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।