नीतीश सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल दिया है। सरकार ने किसानों को 3500 रुपये देना का फैसला किया है। बिहार सरकार वैसे किसानों को 3500 रुपये देगी, जिनके इलाके को सरकार ने सुखा ग्रस्त घोषित किया है। दरअसल, गुरुवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई थी। नीतीश कैबिनेट ने कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगाई है। कैबिनेट ने बिहार के 11 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। सरकार इन प्रभावित जिलों में हरेक परिवार के खाते में 3500 रुपये भेजने का फैसला किया है। बारिश के दगा देने से इलाके के किसान आफत में फंस गए हैं। बारिश नहीं होने से कृषि कार्य के ऐन मौके पर खेतों की मिट्टी की परत सूखने लगी है। थोड़ा बहुत खेतों में रोपनी करने वाले किसान अब फसल बचाने को जद्दोजहद कर रहें हैं। खेती के लिए लगाए गए बिचड़ा वाली खेत में मोटी दरारें पड़ गई है। ऐसी स्थिति में इलाके के किसानों में जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग उठने लगी है। ऐसे में निजी संसाधनों की बूते सिचाई करना संभव नहीं है। फिलहाल किसानों की सभी उम्मीदें बारिश पर ही निर्भर है। अगर बारिश हुई तो थोड़ी बहुत खेतों में जो रोपनी हुई है फसल बच जाएगी, नहीं तो किसानों को खेतों में धान के उत्पादन की जगह कुछ हाथ आएगा।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
