मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंहपुर गांव से पुलिस ने हत्या मामले के प्राथमिकी अभियुक्त विक्की कुमार राय को गिरप्तार किया है। बताया जाता है कि करीब 15 महीने पूर्व हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार चल रहा था । थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने जानकारी दी कि सीएसपी कर्मी ओमनाथ चौधरी को सीएसपी केन्द्र जाने के क्रम में बाईक सवार अपराधियों ने पटोरी मोहीउद्दीन नगर मार्ग के सिवैसिंह पुर चौक के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी करीब एक लाख रुपये लूट ली थी । घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये थे । मृतक के पिता मुन्ना चौधरी ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।