समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के रासपुर पत्सिया पश्चिम पंचायत स्थित हसनपुर की हार्ट होल से पीड़ित एक बच्ची को सोमवार को बिहार स्वास्थ्य समिति संगघटन की सौजन्य से पूर्ण सरकारी खर्च पर बेहतर से बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोo नगर के डाक्टरों के अनुशंसा पर आज हार्ट सर्जरी के लिए अहमदाबाद भेजा गया, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रखंड प्रभारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिय बाल हृदय योजना कार्यक्रम के तहत उक्त बच्ची का ईलाज अब संभव हो सका,हसनपुर के संजय साह व सोनी देवी की पुत्री वैष्णवी कुमारी(1वर्ष) को विशेष एंबुलेंस से पटना हवाई अड्डा के लिए रवाना किया गया, पीड़ित बच्ची परिजनों के साथ हवाई जहाज से अहमदाबाद पहुंचकर चिन्हित अस्पताल में इलाज कराई जायेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र के कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मि मौजुद थे ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
