समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के सिवैसिंहपुर नन्दनी में अपनी शैक्षिक और नवाचार गतिविधियों के लिए जिले में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला मध्य विद्यालय नंदनी में रविवार को भी जश्न का माहौल दिखा. शिक्षकों, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों व छात्रों ने राज्यस्तरीय मेधा तरंग प्रतियोगिता में विद्यालय की सप्तम वर्ग की छात्रा आयुषी भारद्वाज को राज्यस्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 के क्रॉसवर्ड जूनियर वर्ग कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार मिलने पर एक दूसरे को बधाइयां दीं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ.मधुकर प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि छात्रा की प्रतिभा व शिक्षकों के परिश्रम का यह प्रतिफल प्रखंड के अन्य विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीत ठाकुर ने छात्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है. जरूरत होती है कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन कर उसे निखारने का. आयुषी की उपलब्धि पर विधायक राजेश कुमार सिंह, शिक्षाविद डॉ. सुनील ठाकुर, भाजपा नेता संजीव कुमार राय,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुधांशु कुमार, शिक्षक धीरज कुमार,अरुण चौधरी, मंजीत कुमार राय, मुकेश कुमार, ममता कुमारी, रेणु कुमारी, मंजू कुमारी, कुमारी आरती, मुकेश कुमार, नागेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार, संजीव कुमार कनौजिया, चंद्रमणि ठाकुर ने बधाई दी है ।