जाने माने पर्यावरण समाज सेवी सुजीत भगत ने मोहनपुर प्रखंड के जलालपुर से चलकर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के कल्याणपुर पूर्व पंचायत के टॉड़ा ग्राम में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधा बैंक देखने की इच्छा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आपके चाचा जी का श्राद्ध कार्यक्रम आने का सौभागय है की आप सभी गणमाण्य ग्रामीणों इच्छा को लेकर आपके यहां आगमन हुई और आगे इच्छा है की आपके चाचा जी के पुण्य स्मृति में पौधा बैंक से पौधा लेकर पौधारोपण का कार्य करें इन्हीं कार्यों के साथ सगे संबंधी के याद में पौधारोपण किया गया ।
