मोहिउद्द्दीननगर प्रखंड के मोहिउद्दीन नगर अल्फा अपग्रेड हाई स्कूल के परिसर से गुरुवार को हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली गई.लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन के लिए स्कूली बच्चों ने जगह जगह आमजन को विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया.इस पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया सुरेंद्र राय ने कहा कि स्वच्छता को दैनन्दिनी जीवन का हमें अंग बनाने की आवश्यकता है ताकि स्वच्छता के प्रति सरकारी स्तर से किए जा रहे प्रयास को गति मिल सके.संचालन करते हुए एचएम मधुकर कुमार ने कहा कि सरकार पर्यावरण एवं स्वच्छता के दृष्टिकोण से गांव को स्वच्छ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
