समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के पटोरी मदुदाबाद मुख्य मार्ग के राजाजान वाटरवेज बांध पर बुधवार को पुलिस ने चलाई सघन वाहन जांच, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हृदय कान्त के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।इस दौरान दर्जनों बाइक सवारों के बाइक को सघनता से पड़ताल की है। पीटीसी धनंजय कुमार ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले एक बाइक सवार को दंडित करते हुए एक हजार रुपय का चालान काटा है. मौके पर गणेश राय, ब्रज कांत राय,राशिद हुसैन,अरुण चौधरी सहित पुलिस बल मौजूद थे।