आज मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मोहीउद्दीननगर बाजार स्थित बलुआही पर बच्चा चोर के अफवाहों के बीच एस डी पी ओ ओम प्रकाश अरुण नेबच्चा चोर अफवाहों को लेकर उन्होंने कहा कि, किसी भी व्यक्ति पर बिना सबूत के या शक के आधार पर प्रताड़ित न करें, और ना ही अपने हाथों में कानून लेने की कोशीश करें, अगर इस बात की शंका हो तो अपने नजदीक के स्थानीय पुलिस स्टेशन को अविलंब सूचित करें, ताकि बेगुनाहों पर किसी भी तरह का शोषण या प्रताड़ित न पाये । गलत अफवाह से बचें और इसे रोकने हेतु हम सभी को मिलकर या अपने पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ इस अफवाह को रोकने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, और इस तरह की अफवाहों में न पडे , और अपने जनता को भ्रमित न करें, और हमेशा अपने जनता को जागरूक करते रहें। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
