आज PHC मोहीउद्दीन नगर केन्द्र में एएनएम एवं जीएनएम के साथ मासिक बैठक की गई बैठक करते हुई PHC मोहीउद्दीन नगर के चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह और चिकत्सा संवन्वयक अमीत कुमार के नेतृत्व में आज आये हुए एएनएम और जीएनएम को दी गई प्रशिक्षण, दी जा रही प्रशिक्षण के दौरान टेलीस्कोप के जरीय प्रोजेक्ट स्क्रीन पर कई मुद्दो एवं मेडिकल जांच चिकित्सक के देखरेख, खानपान एवं O से 2 वर्ष तक की नियमित देखरेख के साथ समय समय पर एएनएम एवं जीएनएम को अहम भूमिका निभाई जाने की भी सलाह दी गई। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।