मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के पीएचसी मोहीउदीन नगर अस्पताल में स्थानीय एएनएम को ऑस्की एजमेंट के द्वारा शाही संयोजित प्रसव कराने हेतु एएनएम एवं जीएनएम को दिया गया प्रशिक्षण। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी महिला की प्रसव के समय जल्दी बाजी ना करने, साफ सुथरा रखने और डॉक्टर की देखरेख में प्रसव कराने की हर संभव प्रयास करने का सलाह दिया गया।
