मोहिउद्दीननगर प्रखंड के बीआर सी भवन में चल रही प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं का न केवल मानसिक विकास होता है,बल्कि समग्रता, अनुशासन व निर्णयात्मक क्षमता में वृद्धि होती है. उक्त बातें कल्याणपुर बस्ती स्थित अपग्रेड हाई स्कूल के सभागार में बुधवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने कही. जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिता में कुल 225 प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया, सीनियर वर्ग के पेंटिंग में खुशी कुमारी, सामान्य ज्ञान क्विज में रंजीत कुमार, क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में शिवम कुमार,निबंध में आदित्य राज,आशु भाषण में चिराग कुमार वहीं जूनियर वर्ग के पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राची कुमारी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अक्षित कुमार, क्रॉसवर्ड में आयुषी भारद्वाज,निबंध प्रतियोगिता में गोलू कुमार व आशु भाषण में खुशी कुमारी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, इस मौके पर एचएम मुस्तकुह जमा खान, संजीत ठाकुर, शिक्षक राकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, लेखापाल दिलीप कुमार, सीमा कुमारी प्रदीप पंडित,धीरज कुमार मौजूद थे।