समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार मोहिउद्दीन नगर कहलायी जाती है, अब सड़क नहीं नदी बन चुकी है जैसा कि सड़क से गुजरने वाली आवाम को प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार बनना पड़ता हैं, फिर भी यहां के माननीय विधायक प्रतिनिधि इन समस्याओं से अवगत होते हुए भी अभी तक अनजान बने हुए हैं, जबकी काफी समय से रखरखाव के कारण बाजार से निकलने वाली गंदा पानी नाली के द्वारा निकासी होती आ रही थी लेकिन किसी कारणवश कई महीनों से यह नाला गंदगी के अंबार के कारण पूरी तरह भर चुका है, और गंदा पानी नाले मैं गिरने के बजाय सड़क पारकर बहती हुई दिखाई दी जा रही है, जिस कारण सड़क की स्थिति बद से बदतर बन चुकी है अगर समय रहते हुए इसे ठीक नहीं किया गया तो दुर्घटना की ग्राफ बढ़ती ही जाएगी ' जबकी यह सड़क NH122 B कहलाती है, इस सड़क से स्थानीय प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों की भी आवागमन इसी सड़क से होते रहता है, फिर भी इस सारी कठिनाइयों के बावजूद भी अभी तक यह सडक, सड़क नहीं नदी की रूप ले चुकी है |
