आज दिनांक 2 सितंबर 2022 को मोहद्दीनगर थाना अध्यक्ष उमेश पासवान के नेतृत्व में दिन चर्चा के तहत अपने दल बल के साथ रात्रि में गस्ती करते हुए गुप्त जानकारी मिली कि अमुक जगह पर देसी शराब की तस्कर धड़ल्ले से की जा रही है, सूचना मिलते ही प्रशासन अपने दल बल के साथ रासपुर पत्सीया पशचिम के रजैसी गांव स्थल पर पहुंचते ही वहां से 2 लीटर देसी शराब थमस्प की भड़ी हुई बोतल बरामद की गया, जबकी शराब तस्करों को जैसे ही पुलिस की भनक लगी वैसे ही तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर स्थल से फरार हो गए, शराब बरामदगी लेकर, मुकदमा दर्ज करते हुए शराब तस्करों पर कांड संख्या 227/ 22 धारा 30 A के तहत मुकदमा दर्ज की गई, जैसा कि उन्होंने बताया कि शराब तस्कर में संलिप्त आरोपी संतोष कुमार पिता दिना राय बताया जा रहा है ।