समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों एवं गांवों में गंगा नदी की पानी प्रवेश करने से आम जनजीवन प्रभावित, कई गांव बाढ़ की पानी में गिर चुकी है जैसा कि हरैल चापर आंनद गोलवा सुलतान पुर एवं अन्य कई गॉव बाढ़ के चपेट में है, जिस कारण ग्रामीणों को संसाधन को लेकर परेशानी बढ़ चुकी है, सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों की हो रही है, अब गांव छोड़ कर रहने युक्त उँचे टिले की खोज में पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं, यहां तक के किसानों का कहना है कि सबसे बड़ी परेशानी पशुओं की चारा को लेकर और साथ में खाने पिन की सामाग्री सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन चुका है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी के जल स्तर को लेकर आज रविवार को 24 घंटे के अंतराल में 8 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि खतरे के निशान से अभी भी गंगा नदी 1 मीटर 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और आगे भी बढ़ने की संभावना बताई गई है।