समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के माले की सदस्यता ग्रहण करते माकपा कार्यकर्ताओं ने आज जनसरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं ने सदैव संघर्ष कर पार्टी को नई पहचान दिलाई है, इससे आमजनों का पार्टी के प्रति तेजी से झुकाव बढ़ा है, उक्त बातें मदुदाबाद में सदस्यता अभियान का संचालन करते हुए माले के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि माकपा पार्टी को मजबूती के साथ सारे कार्यकर्ताओं की एकजुटता होकर आगे ले जाने का काम करेंगे और जनताओं की हित के लिए पार्टी आलाकमान की दिशा निर्देशानुसार काम करेंगे , इस दौरान रामपुकार महतो व ब्रजविलास राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माले की नीतियों व सिद्धांतों में विश्वास व्यक्त करते हुए बढ़ चढ़ कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की, किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, फूल बाबू सिंह व अमित कुमार की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों को संकल्पबद्ध करते हुए आम जनों के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम को प्रभावी व सफल बनाने के लिए 11सदस्यीय प्रखंड लीडिंग कमेटी का गठन करते हुए रामपुकार महतो को संयोजक मनोनीत किया , इस मौके पर भरत महतो, बसावन सिंह, रामकुमार सिंह, कृष्ण देव पासवान, मिथिलेश राय, अमरेश सिंह, मो. मोख्तार,डॉली देवी, शकली देवी, शर्मिला देवी मौजूद थे.
