मोहीउद्दीन नगर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने नवगठित प्रखंड स्तरीय कमेटी पर जताया ऐतराज । समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र में आज दिनांक 28 /08/22 को अपहरण प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं की गई बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ मोहिउद्दीननगर-शेख टोली में रविवार मो॰ याहया उर्फ बरसाती जी के अवासीय परिसर में राजद पंचायत अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, अध्यक्षता पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने की , संचालन रामकरण राय ने किया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुछ दिनों पूर्व नवगठित प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन के प्रति ऐतराज जताया , कहा कि पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए असंवैधानिक तरीके से प्रखंड स्तरीय पर सोची समझी और असंवैधानिक तरीके से संगठनिक चुनाव कराया गया, पार्टी हाईकमान से नवगठित कमेटी को रद्द करते हुए पूर्व की कमेटी को बहाल करने की मांग की यथावत रखी गई,अब नवगठित कमेटी को हाईकमान पार्टी के आदेशानुसार एवं जिला अध्यक्ष सचिव के नेतृत्व में संवैधानिक तरीके से कमेटी को गठित की जाएगी, इस मौके पर अनिल कुमार राय, मोहम्मद शमीम, चंद्रकेत सिंह, मोजाहेदुल इस्लाम, सचिन कुमार राय, श्री भगवान राय, रविराज, मो.इश्तियाक, मो. अमान, रणजीत राय,संतोष कुमार सुमन मौजूद थे ।
