समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में नए थाना भवन के निर्माण एजेंसी की लापरवाही के वजह से थाना में कार्यरत पुलिस बलों के साथ साथ अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले आम जनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस परेशानी का मुख्य कारण निर्माण एजेंसी की लापरवाही है मानसी ने भवन निर्माण से पूर्व थाना पर जाने हेतु जाने वाली सड़क को नजरअंदाज करते हुए थाना भवन का निर्माण करना प्रारंभ कर दिया। इस बाबत बताते हुए थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने कहा कि आधा फीट से 1 फीट कीचड़ सड़क पर जमा हो जाने के कारण उन लोगों को एवं आम जनों को भी अपनी दोपहिया वाहनों को सड़क पर ही थाना परिसर से दूर खड़ा करना पड़ता है।