*खेग्रामस ने चलाया सदस्यता अभियान* *विकास योजनाओं में जारी मनमानी- भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर होगा आंदोलन- सुरेन्द्र* *अग्निपथ योजना के खिलाफ 24 जून को समस्तीपुर में जय जवान-जय किसान आंदोलन में भाग लेंगे ताजपुर के किसान* *25 जून को समस्तीपुर के मालगोदाम चौक पर ऐपवा की जिला स्तरीय बैठक में ताजपुर से होगी भागीदारी* प्रखण्ड क्षेत्र के रामापुर महेशपुर एवं फतेहपुर में गुरूवार को खेग्रामस का सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में दलित- गरीब मजदूरों को खेग्रामस का सदस्य बनाया गया. अभियान का नेतृत्व माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा के सोनिया देवी आदि ने किया. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संपूर्ण प्रखण्ड के सभी पंचायतों में अभियान चलाकर खेग्रामस का सदस्य बनाने की अपील उपस्थित कार्यकर्ताओं से की. उन्होंने 24 जून को किसान संगठनों के बैनर तले जिला मुख्यालय के स्टेशन चौराहा से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग पर जय जवान- जय किसान आंदोलन में भाग लेने, 25 जून को मुख्यालय के मालगोदाम चौक स्थित माले कार्यालय में महिला संगठन ऐपवा की बैठक में ताजपुर के महिलाओं को भागीदारी दिलाने की अपील की.