अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल व आगजनी मामले में अब जिला प्रशासन ने वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है। साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों के विरुद्ध कारवाई की जा रही है। इस सम्बंध में डीपीआरओ ऋषभ राज ने बताया कि अग्निपथ योजना अंतर्गत भारतीय सेना में भर्ती के लिए घोषित निति के विरोध में किए गए हंगामा, तोड़फोड़ की घटनाओं से जुडे मामले में कुल 06 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमे अब तक 03 आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें सर्वप्रथम सूचना के अनुसार कोचिंग संस्थानों एवं लॉज की जांच की भी जांच हो रही है। घटना के स्थल एवं अन्य वीडियो फुटेज से लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कोचिंग संस्थानों की संलिप्ता पाए जाने पर उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि इस क्रम में कुछ लोगों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई है। जिले में धारा 144 लागू किया गया है। शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले के 45 मुख्य बिंदुओं यथा बस पड़ाव, चौक, स्टेशन, हाट, बाजार, सरकारी कार्यालय परिसरों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गयी है। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।