बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन पहले आशंका जताई थी कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। इसके बाद अब समस्तीपुर जिले में भी एकाएक कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हो गयी है। सोमवार को उज्यारपुर प्रखण्ड में दो पुरुष एवं मोहनपुर प्रखंड में एक महिला नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।