सरायरंजन प्रखंड के रुपौली पंचायत का सघन दौरा किया तो पाया की लगभग सभी घर मे कम से कम एक या एक से अधिक लोग कोरोना के लक्षण से पीड़ित है। सभी लोग डरे सहमे बेड पर परे हैं। लगभग सभी घर पीड़ित है। पूछने पर सभी लोग लगभग लक्षण एक समान वही बुखार,खांसी, देह दर्द ,माथा दर्द ,गला में खींच-खिंच बता रहें है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।