उपनयन संस्कार के अवसर पर पौधरोपण एक जन आंदोलन बनते जा रहा है विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत भूसवर निवासी श्री रंजीत कुमार कुशवाहा के पुत्र मिलन और पुत्री राजश्री के उपनयन संस्कार के उपरांत उपनयन संस्कार को हमेशा के लिए यादगार बनाने हेतु परिवारजनों की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। उपनयन संस्कार के उपरांत पौधरोपण कार्यक्रम की चर्चा गांव में खूब हो रही है। गांव के लोगों के द्वारा पर्यावरण बचाने के इस पहल की सराहना किया जा रहा है। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान सेल्फी विद ट्री कैंपेन के सदस्य नीतीश कुमार ने कहां कि धरती माता को पर्यावरण प्रदूषण रूपी समस्या से आजाद करवाने के लिए जन्मदिन, शादी के सालगिरह,विवाह, उपनयन संस्कार सहित अन्य प्रमुख मांगलिक कार्यकर्मों के अवसर पर पौधारोपण को संस्कार के रूप में शामिल करने की आवश्यकता है।