मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत दरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार दास ने पंचायत के 14 वार्डो में सोलह हजार मास्क का वितरण किया। बाता दे कि एक ओर जहां जीविका द्वारा तैयार किए गए मास्क का अब तक अन्य पंचायत के मुखिया द्वारा क्रय नहीं किया गया है, वही दरवा पंचायत में इतनी मात्रा में मांस्क और साबुन के वितरण किए जाने से लोगों में खुशी का माहौल है।