दलसिंहसराय , थाना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक शंभू कुमार रजक ने कोरोना वरियर्स पुलिस विभाग के अधिकारी को कोरोना किट देकर सम्मानित किया . इस दौरान थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र , पुलिस अधिकारी वीणा झा , शिव कुमार त्रिपाठी , प्रवीण प्रियदर्शी , श्रीराजपूत , भूषण कुमार , रणधीर कुमार , रौशन कुमार चौधरी , नीरज कुमार , मनोहर प्रसाद , संदीप कुल्लू , विजय सहनी , शंभू भगत , सिनेश कुमार थे .