युवा जद(यू०) जिला अध्यक्ष डॉ अंजनी कुशवाहा (अधिवक्ता) जी के द्वारा अपने आवास पर किया गया राहत सामग्री का वितरण समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा के पटोरी प्रखंड के शाहपुर उंडी पंचायत में डॉ० अंजनी कुशवाहा। (अधिवक्ता) के नेतृत्व में पुरुषोत्तम शाह के सौजन्य से पटोरी थाना के सहयोग से अपने आवास पर गरीब असहाय मजदूर के बीच में राहत सामग्री का वितरण किया गया । उसके बाद गांव में घूम घूमकर भी राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पटोरी थाना के एस.आई, रोहित कुमार पंकज कुमार, कनक कुमार चौधरी, प्रदुमन जी, मनीष जी सुनील कुमार, शिवम कुमार, आदित्य शुभम, जयदीप शिवम, सुशील जायसवाल एवं जदयू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे