मुंबई सूरत और कोलकाता से आए प्रवासियों की हुई जांच समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आइसोलेशन सेंटर पर दो दर्जन से अधिक लोग जो, सूरत, मुंबई एवं कोलकाता से आने वाले प्रवासियों की थर्मल जांच की गई। डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुंबई , सूरत और कोलकाता से आने वाले प्रवासियों की जांच की जांच के बाद दो दर्जन से अधिक प्रवासियों की थर्मल जांच रिपोर्ट नॉर्मल पाई गई है। जांच रिपोर्ट सामान्य पाये जाने के बाद ग्रामीणों में उत्पन्न भय एवं दहशत कम गया है।