कोरोना वायरस से लड़ने का संदेश लेकर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के जयघोष को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवक राकेश कुमार राय व रमेश राय ने प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवा भाग्यरानी स्थान में बीडीओ शिवशंकर राय के निर्देशन व मोरवा उत्तरी पंचायत की मुखिया मधु देवी के सहयोग से योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्वारेंटाइन प्रवासी मजदूरों को योगा से फायदे के संबंध में विस्तार से बताया गया । क्वारेंटाइन लोगों को योगा कराया गया । योगा समापन के दौरान सबों को जागरूक किया व उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का भी काम किया गया । क्वारेंटाइन प्रवासी लोगों ने इस आयोजन में बढ़ - चढ कर हिस्सा लिया ।