क्वरेंटाइन सेंटर पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, दूसरे जगह से आ रहे प्रवासियों के नहीं रखने के विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा। समस्तीपुर जिले के विभूतपुर प्रखंड के देशरी कर्रख में गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यो से आये दूसरे पंचायत के मजदूरों को करर्ख क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुचते ही ग्रामीणों ने हंगामा कर उसे सेंटर से बाहर निकाल दिया। मजदूर अपने घर गए वह भी लोग उसे कॉरेटिन सेंटर जाने की बात कह कर हंगामा करने लगे। बताया जाता हैं कि गाँव आने के लिए प्रवासी मजदुर पैदल, साइकिल एवं अन्य संसाधन से दर दर की ठोकर खाते मजदूरों अपने प्रखंड में पहुचकर स्वस्थ जाँच करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचा। जहां स्वास्थ्य जाँच के बाद उन मजदूरों को कॉरेटिन सेंटर करर्ख जाने का बुधवार को प्रखंड प्रशासन के माध्यम से आदेश दिया गया।गुरुवार को सुबह में दूसरे पंचायत से आये हुए लोगों की बात सुनकर ग्रमीणों में आक्रोश बढ़ने लगा एवं हंगामा करने लगें । यहां तक कि कॉरेटिन सेंटर के मुख्य द्वार को तोड़ने पर उतारू हो गए । स्थानीय जन प्रतिनिधि के द्वारा समझने पर भी नहीं मानकर सेंटर से 13 मजदूर को बाहर निकाल दिया गया। जिसमें 3 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका था। एवं 10 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होना बाकी था अंत में मजदूर अपने घर साखमोहन के वार्ड 9 में पहुचा गया। वहां भी गांव के लोगों ने उसे घर पर रहने नहीं दे रहा है। आखिर मजदूर क्या करे। क्यास लगाया जा रहा है कि अगर सेन्टर से निकले गये मजदूर में से एक भी संक्रमण का शिकार हो तो प्रखंड प्रशासन एवं पंचायत की सभी मेहनत पर पानी फिर सकता है । इस संबंध मे अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया कि सेंटर से बाहर किये मजदूरों को दुसरे सेन्टर में सिप्ट कराया गया है एवं हंगामा करने वाले को चिंहित कर करवाई की जाएगी।