नि:सहाय, विधवा,दिव्यांग लोगों के बीच किया गया राहत वितरण। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा के कल्याणपुर उत्तर पंचायत में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार लाल के द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर गरीब मजदूर ,दिव्यांग विधवाओं के बीच राहत वितरण का कार्य किया गया ।जिसमें चावल, दाल आलू ,साबुन ,बिस्कुट, चीनी पचास असहाय लोगों को वितरण किया गया ।जिसमें आईटी सेल सह सोशल मीडिया विभूतिपुर विधानसभा संयोजक राजू पटेल , विभूतिपुर आईटी सेल सह संयोजक केसरी नंदन पंडित, महेश महतो ,चंदन कुमार संदीप कुमार ,शंकर राय उमेश राय, मिथिलेश कुमार संजय कुमार ने सहयोग कर रहे थे।