पटना से पैदल चल कर कटिहार जाने को विवश है मजदूर। यह नजारा दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर देखने को मिली.जहां 9 लोगो की टोली हाथों में टोली बैग, कंधों पर बैग थामे सड़को पर चले जा रहे थे। उन्ही में से एक व्यक्ति जिसका नाम शाह आलम था। उन्होंने बताया कि पटना में वह सहित 26 लोग का ग्रुप शॉपिंग मॉल में बैल्डिंग का काम करते थे। लॉक डाउन की बजह से काम बंद हो गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।