राज्य बिहार के जिला समस्तीपुर के प्रखंड विभूतिपुर से सुशील कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि सुरौली गावं के वार्ड नंबर 4 में कन्या विद्यालय है जिसमे मात्र चार शिक्षक है और विद्यालय में पांच कक्षाये है।सूत्रों के अनुसार जब हेडमास्टर से पूछा गया की विद्यालय में पढाई ढंग से क्यों नहीं होती है तो इसका जवाब देते हुए हेडमास्टर ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार के कार्यो में शिक्षक उलझे रहते है जिस वजह से बच्चों की पढाई नहीं हो पाती है साथ ही मध्याहन भोजन नाम का ही मिलता है सूचि जितने बच्चों की दी जाती है उस मात्रा में अनाज नहीं मिलता है। इतना ही नहीं बच्चों के लिए किताबें भी अब तक नहीं मिल पायी है।150 बच्चों में से मात्र 70 बच्चों को ही किताबे मिल पायी है ऐसे में कैसे शिक्षा सुदृढ़ हो पायेगी।