विष्णुगढ़ प्रखंड के भेलवारा टोंगरिया टोला में मांडू के पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने बीते दिन 63 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घघाटन किया। इस अवसर पर चेतलाल महतो गुरु प्रसाद साव खूब लाल भारती मनोज झारखंडी सतीश कुमार शंकर विश्वकर्मा कैलाश महतो रूपलाल महतो धनी महतो नागेश्वर महतो तुलसी कुमार रोहित लाल महतो समेत कई लोग मौजूद थे।