विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया इस बैठक की अध्यक्षता उत्तम कुमार महतो ने किया संचालन कपिल देव चौधरी ने किया। 2 नवंबर संत कोलंबस मैदान में महारैली का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में पहुंचने का अपील किया गया सभी पंचायत से लोग पहुंचकर सात मील से एक साथ जाने का भी बात हुई बैठक में सुशील कुमार महतो हिरामन महतो दामोदर महतो भूपेंद्र महतो तारकेश्वर महतो समेत के लोक मौजूद थे।
