विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक बगोदर निवासी विष्णुविंद का निधन बुधवार को हो जाने पर लोगों ने शोक सभा का आयोजन किया गया साथ ही गहरी शोक संवेदना करते हुए 2 मिनट का मान रखा गया।इस अवसर पर चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि विष्णु बिंद बहुत ही अच्छे शिक्षक रहे एवं उन्होंने तकरीबन 30 वर्षों तक विष्णुगढ़ क्षेत्र में सेवा दिए हुए मृत्यु भाषी एवं सुशील स्वभाव के शिक्षक थे उनके निधन पर शिक्षा जगत में विष्णुगढ़ क्षेत्र वासियों के लिए एक दुखद घटना है। वे एनसीसी अनुशासन का संदेश दिए।सोशल मीडिया में लोगों ने गहरी शोक संवेदना का तांता लगा हुआ है। वे ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का स्थापना भी किए हैं। वे भरा पूरा परिवार को छोड़कर चल बसे। शोक सभा में चंद्रनाथ भाई पटेल महमूद आलम दुलारचंद प्रसाद घनश्याम पाठक निजामुद्दीन सिद्दीकी राजेंद्र मंडल कैलाश महतो किशोर कुमार मंडल बिहारी महतो उत्तम महतो नन्हकू महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।