विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत बरहमोरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को मांडू विधायक निर्मल महतो तिवारी महतो शिलापट्ट का अनावरण कर विद्यालय की चारदीवारी तथा विविध उन्नयन कार्यों का शिलापट्ट का अनावरण किया गया अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार वर्णवाल प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल किशोर कुमार मंडल मुखिया दुलारचंद पटेल महादेव देहाती धीरज कुमार साव कुवंर हांसदा दिनेश साव प्रदीप महतो सुधीर कुमार गौतम वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।