विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो बनासो वन रक्षाबंधन समिति के द्वारा वन्य जीव जंतु पौधे की सुरक्षा को लेकर नावाटांड गोबरबसुवा में वन रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्प मित्र सुरेश राम सुरेंद्र प्रसाद सिंह राम जी मांझी हेमलाल महतो अमुलचंद पांडे अनिमेष पांडे अख्तर खान लालु किस्कू सविता किस्कू रंजीत कुमार दास रीता कुमारी चरकु टुडू रतनी देवी जग्गू दादा मंजू देवी होरील महतो समेत बड़ी संख्या में वन प्रेमी मौजूद थे।