विष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचायत अंतर्गत न्यू सनराइज फुटबॉल क्लब के द्वारा पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ बगोदर विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता सह जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता सलीम अंसारी व मुकेश कुमार महतो इंजीनियर पंचायत के मुखिया कुंती कुमारी उप मुखिया पूनम कुमारी पंचायत समिति सदस्य बहाराम हांसदा सुखदेव कुमार समेत अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर व बॉल को किक मारकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अरविंद कुमार जीवाधन महतो बंटी राज निलेश कुमार लाखेंन्दर महतो शनिचर सोरेन विजय कुमार फूलचंद पटेल समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।