विष्णुगढ़ प्रखंड के विवेकानंद सेवा आश्रम विद्यालय प्रांगण में रविवार को विप्र समाज के द्वारा संस्कृत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद प्रतिनिधि बगोदर के महेश मिश्रा एवं रोहितानंद मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया संचालन प्रखंड सचिव यशवंत मिश्रा ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र उपाध्याय जीवन मिश्रा कालीचरण पांडे दिनेश्वर पाठक अमर प्रेम वीरेंद्र पांडे घनश्याम पाठक सुनील अकेला विनय पाठक गणेश पांडे सतीश मिश्रा कृष्ण देव पांडे श्री निवास मिश्र रंजीत पांडे जय कुमार पाठक उमेश कुमार मिश्रा श्रीकांत मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे।