विष्णुगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सड़क पूरी तरह जर्जर जल जमाव और कीचड़ हो जाने से राहगीर को आने-जाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है इस अमृत काल में प्रखंड के अलपिटो से हेठली बोदरा तरह जाने वाला सड़क जो नहर के किनारे बना हुआ है बरसात से सड़क पर जल जमाव हो गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपाई करके प्रशासन के खिलाफ आपत्ति दर्ज किया जहां सरकार अमृत कल का ताल ठोक रहा है वहीं धरातल पर कुछ अलग नजर देखने को मिल रहा है इसका नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने किया।