विष्णुगढ़ प्रखंड के पूर्वी भाजपा मंडल सांसद प्रतिनिधि नागेश्वर महतो ने सिरैय पंचायत के सिरैयटांड में विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन पूजा अर्चना व फिता काटकर किया बताते चलें इस क्षेत्र में बीते 15 दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिससे ग्रामीण अंधेरे में रह रहे थे इसकी सूचना सांसद प्रतिनिधि ने मनीष जायसवाल सांसद महोदय को दिए उन्ही के पहल पर ट्रांसफार्मर मुहैया कराया गया जिससे क्षेत्रवासियों में काफी खुशी का माहौल है स्थानीय लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिए हैं इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुशील मंडल भेखलाल महतो जागेश्वर महतो पप्पू मंडल द्वारिका प्रजापति रूपलाल प्रजापति तालेश्वर प्रजापति वासुदेव प्रजापति राहुल प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद थे।