विष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामू गांव में एक प्रेम प्रसंग मामला में एक युवती की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही महेंद्र महतो एवं उनके परिजनों के द्वारा बेटी की हत्या करने का आरोप मृतका के मां ने लगाया है। इस संबंध में युवती के मां ने थाने में आवेदन दिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।