मांडू विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम काफी ही रोमांचक रहा यहां बीते कई वर्षों से एक ही राज घराने के बीते 40 वर्षों से सेवा की भावना से लोग उनसे जुड़े रहे लेकिन इस बार जयप्रकाश भाई पटेल को हार की मुंह खानी पड़ी। वही आजसू पार्टी ने जीत दर्ज कर निर्मल महतो विधायक बने लोगों ने बधाई दिए।