मांडू विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर नजीर अंसारी ने विष्णुगढ़ प्रखंड के गालहोबार बंदखारो में जनसंपर्क कर ईवीएम मशीन के क्रमांक संख्या 9 केतली छाप के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का अपील किया मौके पर कुलदीप रविदास प्रयाग दास इरफान अंसारी असलम अंसारी सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में आजाद समाज पार्टी के समर्थक मौजूद थे।