विष्णुगढ़ क्षेत्र में महुआ का शराब कारोबार बड़ी ही धडेले से किया जा रहा है त्यौहार के मध्य नजर देखते हुए विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने टीम बनाकर बने क्षेत्र में छापामारी कर तकरीबन 10 क्विंटल जावा महुआ एवं डेढ़ सौ लीटर महुआ शराब विनिष्ट किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।