अम्बेडकर जयंती से संबंधित जानकारी नमस्कार, मैं भारत के संविधान के जनक, विचारक, समाज सुधारक और दलित वर्गों की आवाज के बारे बता रहा हूं। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1821 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सहपाल और माता का नाम भीमाबाई था। भीमराव अम्बेडकर का जन्म निचली जाति में हुआ था, उनका परिवार महार जाति का था, जो इस जन्म के अवसर पर होता है, जो अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर होता है, जो हमारे देश में हर साल होता है।